देवरिया : बच्चों में मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी : डीएम
जागरण संवाददाता, देवरिया : खेलकूद न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। खेलों में हार-जीत से महत्वपूर्ण प्रतिभाग करना होता है। खेल के जरिए अनुशासन, समन्वय, सद्भाव व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है।
यह बातें जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव ने कही। वह बुधवार को स्व.रवींद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपदीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में परिषदीय विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत खेल कौशल न सिर्फ बेहतर है, बल्कि प्रेरित करने वाला है। ये बच्चे मंडल, प्रदेश व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जनपद का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि जनपद के शैक्षिक वातावरण के सृजन के साथ-साथ खेलकूद संबंधी गतिविधियों को उत्कृष्ट स्तर पर पहुंचाने के लिए विभाग पूर्णतया गंभीर है। शासन की मंशा के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ परिषदीय विद्यालयों व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत छिपी हुई बाल प्रतिभा को इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से तराशा जाएगा। जनपद के सभी व्यायाम शिक्षक इसके प्रति संवेदनशील रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र ¨सह ने कहा कि लंबे अर्से के बाद शासन द्वारा विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत शुभ संकेत है। इससे ग्रामीण परिवेश में छिपी हुई प्रतियोगी परीक्षाओं को उभारने का उचित मंच मिला है। इस जनपद से अनेक खेल प्रतिभाओं के ने राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाई है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक के प्रदेशीय मंत्री सुदर्शन कुशवाहा ने रैली में प्रतिभागियों को शुभकामना दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने मार्च पास्ट किया। जिसकी सलामी जिलाधिकारी ने ली। प्रतियोगिता में देवरिया सदर, रुद्रपुर, बरहज, भाटपाररानी, सलेमपुर, नगर क्षेत्र के लगभग पंद्रह सौ प्रतिभागी बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं दौड़, लंबी कूद, उंची कूद, कबड्डी, खो-खो, चक्र क्षेपण, गोला क्षेपण, पीटी प्रदर्शन, जूडो-कराटे, लोकनृत्य, नाटक तथा सुलेख आदि में हिस्सा लिया है।
कार्यक्रम का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक संजय कुमार ¨सह ने किया। इस अवसर पर गो¨वद ¨सह, बीएन चौहान, संजीव दूबे, संजय तिवारी, पंकज कुमार ¨सह, हेमा मणि, शैलेंद्र कुमार ¨सह, विजय कुमार ¨सह, विनोद कुमार ¨सह, पंकज कुमार मौर्य, डी.चंद, डीएन साहनी, माधवेंद्र पांडेय, विनोद त्रिपाठी, वंशीधर श्रीवास्तव, श्रीराम यादव, गंगटेश्वर ¨सह, आशुतोष ¨सह, रंजय, अवधेश ¨सह, सुरेंद्र ¨सह, रामदरश यादव, नरेंद्र मोहन ¨सह, विनोद मिश्र, दिलीप शुक्ला, ज्ञानदत्त ¨सह, संजय ¨सह, प्रमोद कुमार, प्रवीण कुमार, विजय बहादुर यादव, खुर्शीद, रूप कुमार ¨सह, उपमा मिश्रा, सुधा तिवारी, रेनू यादव, प्रियव्रत ¨सह, अवनीश दीक्षित, विनोद कुमार मिश्र, अनिल कुमार मिश्र, अर¨वद तिवारी, सुरेश यादव, संजय मिश्र, पुरुषोत्तम, जय प्रकाश मणि, श्रीनिवास मिश्र, प्रियरंजन राय, राघवेंद्र वीर शाही, संजय कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।
----
तरकुलवा की रंजना व गौरीबाजार की सुधा ने मारी बाजी
देवरिया: प्रतियोगिता के दौरान जूनियर चार सौ मीटर की दौड़ में तरकुलवा की रंजना गुप्ता ने प्रथम स्थान तथा गौरीबाजार की सुधा यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में बाजी मारी। लार की जया तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार खो-खो में प्राथमिक बालिका वर्ग में देवरिया प्रथम, सलेमपुर द्वितीय स्थान पर रहा।