चार सौ शिक्षामित्रों का एक दिन बढ़ा इंतजार
फतेहपुर, जागरण संवाददाता: शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षामित्रों को वेतन आदेश पाने के लिए इंतजार एक दिन और बढ़ गया। सोमवार को जारी होने वाली वेतन आदेश सूची फिलहाल जारी नहीं हुई। सूची में किसका नाम है, किन कारणों से नाम सूची में दर्ज नहीं हुआ। इसकी जानकारी के लिए दिन भर मास्साब बीएसए दफ्तर के चक्कर लगाते रहे। सूची तैयार कर रहे कर्मचारियों के पास पहुंच कर जिसने भी अपना नाम सूची में देख लिया उसने राहत की सांस ली, लेकिन जो सूची तक नहीं पहुंचे उनकी बेकरारी और बढ़ गयी। बता दे कि बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली सूची में 1007 सहायक अध्यापक बने शिक्षामित्रों ने जारी हुए है। जबकि अभी चार सौ नामों की एक और सूची विभाग तैयार कर इनके वेतन आदेश जारी करने की तैयारी में है। बताते है यह चार सौ लोग ऐसे है जिनके हाईस्कूल, इंटरमीडियट और स्नातक के सत्यापन में कुछ न कुछ कमियां है।जैसे की हाईस्कूल में नाम और सरनेम कुछ और वह स्नातक में बदल कर कुछ और हो गया। अधिकांश दिक्कत महिला उम्मीदवारों की है चूंकि शादी के बाद इनके नाम में अंतर हुए है। कुछ लोग ऐसे भी जो नाम में आंशिक बदलाव हो जाने के कारण रुके थे। ऐसे लोगों को ही 400 की सूची में रखकर इनकी पुष्टि करते हुए वेतन आदेश जारी किए जा रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने कहा कि मंगलवार की शाम तक प्रत्येक दशा में दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी।