शिक्षा के स्तर को लेकर चेताए जिम्मेदार
जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा) : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बेहतर और मिड डे मील मानक के अनुरूप बनवाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए है। साथ ही कहा गया है कि विशेष अभियान चलाकर निरीक्षण किया जाएगा। ऐसे में विद्यालय में अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
निर्देश जारी किए गए है कि अपने विकास क्षेत्रों में परिषदीय विद्यालयों में यह सुनिश्चित करा दिया जाए कि मिड डे मील गुणवत्ता और मानक के अनुरूप बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की मानसिक दक्षता का परीक्षण करते रहे। जिन विद्यालयों में शिक्षा का स्तर उच्च कोटि का न मिलें उन विद्यालयों में जिम्मेदार शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जनपद भर के प्रत्येक विद्यालय में निरीक्षण कर लिया जाए। कोई विद्यालय इससे अछूता नहीं रहना चाहिए।
बीएसए द्वारा चेतावनी दी गई है कि जो खंड शिक्षा अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति खरे नहीं उतरेंगे और विद्यालयों का निरीक्षण नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने कहा है कि मार्च में होने वाली परीक्षाओं को भी व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराएं।