महराजगंज : डीएम दफ्तर पर गरजे शिक्षक, शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी की मनमानी के विरोध में नारेबाजी की।
महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीस सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। भारी संख्या में पहुंचे शिक्षकों ने शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी की मनमानी के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद लेखाधिकारी का घेराव भी किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।धरना का अध्यक्षता करते हुए जनपदीय अध्यक्ष हाजी मु. यासीन ने कहा कि शिक्षकों के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा। अगर समय रहते प्रदेश सरकार नहीं चेतेंगी, तो आगामी 16 मार्च को लखनऊ में लाखों शिक्षकों के बढ़ते कदम को कोई रोक नहीं पायेगा। जिला मंत्री केशव मणि त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीस सूत्री मांग प्रदेश सरकार को हर हाल में मानना पड़ेगा। जिलामंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाय। अंतरजनपदीय स्थानांतरण किया जाय, मृतक आश्रित पाल्यों को सेवायोजित किया जाय, न्यूनतम रूपया 17140 व 18150 दिया जाय, निश्शुल्क चिकित्सा भत दिया जाय, दूध वितरण व्यवस्था बंद किया जाय, आडिट में शोषण व्यवस्था बंद किया जाय, नव नियुक्त शिक्षकों के सत्यापन पूर्व शपथ पत्र के आधार पर वेतन भुगतान किया जाय, बीमा धनराशि बढ़ाई जाय। उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संध के जिलाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि बीस सूत्रीय मांग शिक्षकों का जायज है। सरकार समय रहते शिक्षकों के मांगों पूरा नहीं करेगी, तो परिणाम भंयकर होगा। उन्होंने कहा कि जो आज संघर्ष का बिगुल बजाया गया है, इसकी जरूरत भी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक शिक्षण कार्य हेतु तैनात किये गये हैं। अन्य कार्यों में शिक्षकों को न लगाया जाय। जिला मंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उपेंद्र पांडेय ने कहा कि वर्षों बांद संघर्ष का बिगुल बजा है। निश्चित ही शिक्षकों का समाधान सरकार को करना पड़ेगा। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जब भी आप के बैनर तले संघर्ष का आह्वान किया जाय, शत प्रतिशत की संख्या में उपस्थित हों। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल उपाध्यक्ष विजय शंकर त्रिपाठी जनार्दन पांडेय ,सत्येंद्र कुमार मिश्र, श्रीकृष्ण विश्वकर्मा, राघवेंद्र पांडेय, शिवपूजन प्रसाद, मनौवर अली, आनंद पाल गौतम, वीरेंद्र ¨सह, हरिश्चंद्र चौधरी, राकेश ¨सह, दिनेश ¨सह, लाल बिहारी, त्रिवेणी यादव, अखिलेश पाठक आदि बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
√ कल के ऐतिहासिक धरना का फोटो यहां क्लिक कर देखें ।
GOVERNMENT ORDER, NPS, CIRCULAR : कर्मचारियों के एन.पी.एस. खाते में जमा
धनराशियों के अंतरण से संबंधित लेखांकन की प्रक्रिया के संबंध में।
-
*GOVERNMENT ORDER, NPS, CIRCULAR : कर्मचारियों के एन.पी.एस. खाते में जमा
धनराशियों के अंतरण से संबंधित लेखांकन की प्रक्रिया के संबंध में।*