शिकायत मिली तो नपेंगे खंड शिक्षा अधिकारी
जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा) : शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग गंभीर नजर आ रहा है। विभाग द्वारा मार्च माह में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों की पेंशन पत्रावली मांग ली गई है, साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी और बिल लिपिकों को चेतावनी दी गई है कि किसी भी शिक्षक की पत्रावली पूर्ण करने में आनाकानी की तो कार्रवाई होगी।
31 मार्च को जनपद के दर्जनों शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवा निवृत्ति से पूर्व इन सभी शिक्षकों को पेंशन के लिए संपूर्ण पत्रावली बेसिक शिक्षा विभाग में जमा करनी है, इसके लिए विभाग ने एक सप्ताह का समय दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान ¨सह ने कहा है कि सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी से अपनी पत्रावली हस्ताक्षरित कराकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करें। चयन वेतनमान और पदोन्नत वेतनमान को लेकर भी यदि कहीं कोई दिक्कत है तो खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से पत्रावली जमा कर दी जाए। किसी भी शिक्षक को यदि खंड शिक्षा अधिकारी और बिल लिपिक परेशान कर रहे हैं या उसकी पत्रावली पूर्ण करने में लापरवाही कर रहे हैं तो उनसे शिकायत करें तत्काल लापरवाहों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बीएसए ने कहा है कि खंड शिक्षा अधिकारी और बिल लिपिक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए शिक्षकों के साथ मधुर व्यवहार करें।