बदायूं : अच्छे परिषदीय विद्यालय को सम्मानित करेगा शासन
बदायूं : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालयों में बेहतर करने वाले विद्यालयों को शासन की ओर पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय को प्रशस्ति पत्र के साथ नकद राशि दी जाएगी जो विद्यालय के विकास के लिए खर्च की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारियों से उनके विकास क्षेत्र के सबसे अच्छे दस विद्यालयों की सूची मांगी गई है। रिपोर्ट सात मार्च तक शासन को भेजी जाएगी।
विद्यालय में बच्चों व स्टाफ की उपस्थिति, शैक्षिक गुणवत्ता, क्षेत्र का कोई बच्चा आउट आफ स्कूल न हो, रंगाई-पुताई, साफ-सफाई ठीक हो। अभ्यास पुस्तिका में बच्चों को अभ्यास कराया गया हो, गृह कार्य की जांच होती हो। शौचालय क्रियाशील हों, पेयजल की व्यवस्था हो, दीवार पर आवश्यक जानकारी लिखीं हों आदि मानकों को पूरा करने वाले जिले भर के एक परिषदीय विद्यालय को लखनऊ में पुरस्कृत किया जाएगा। जिसके लिए हर विकास क्षेत्र स्तर से दस विद्यालयों की सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मांगी है, साथ ही इनमें से एक विद्यालय का चयन प्राथमिकता के आधार पर करना होगा। विद्यालय की व्यवस्थाओं पर कमेटी निरीक्षण करेगी। अध्यक्ष जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राजीव कुमार दिवाकर, सदस्य सचिव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा व जिलाधिकारी की ओर से एक नामित सदस्य होगा। समिति विद्यालयों का अनुश्रवण करेगी, जिसकी रिपोर्ट सात मार्च तक शासन को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर संबंधित विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। एक लाख बीस हजार रूपये की धनराशि की जाएगी। यह धनराशि विद्यालय के विकास में ही प्रयोग होगी। आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि आदेशानुसार कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जल्द ही चयनित विद्यालय का अनुश्रवण करके रिपोर्ट भेजी जाएगी।