प्रधानाध्यापक के निलंबन की संस्तुति
सीतापुर : लहरपुर विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय तकिया सुल्तानपुर ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को ढेरों खामियां मिलीं। छात्रों को दो की जगह एक ही ड्रेस वितरित की गई थी। रसोई घर से लेकर शौचालय तक सब जगह गंदगी पसरी हुई थी। मध्याह्न भोजन ठीक से नहीं बनता था और विद्यालय की रंगाई-पुताई सही तरीके से नहीं हुई थी। खामियों का पु¨लदा मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक के निलंबन की संस्तुति करते हुए बीएसए को रिपोर्ट भेज दी है।
तकिया सुल्तानपुर के ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी लहरपुर कृष्ण कुमार से विद्यालय की कई शिकायतें की। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय तकिया सुल्तानपुर की जांच करने पहुंचे। जांच के दौरान बीईओ को विद्यालय परिसर बेहद गंदा मिला। शौचालय व नल के पास गंदगी फैली थी तो रसोई घर भी गंदा मिला। मध्याह्न भोजन भी ठीक तरह से नहीं बनता था। विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता निम्न स्तर की थी और छात्र उपस्थित भी बेहद कम थी। विद्यालय भवन की रंगाई-पुताई भी नहीं कराई गई थी। छात्र-छात्राओं को एक ड्रेस ही बांटी गई थी तथा सतीश कुमार व रूबी आदि बच्चों को ड्रेस ही नहीं दी गई थी। जिस ड्रेस का वितरण हुआ था वह भी मानक के अनुरूप नहीं थे। खामियों से खफा बीईओ कृष्ण कुमार ने बीएसए संजीव कुमार को प्रभारी प्रधानाध्यापक मुमताज अली के निलंबन की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट भेजी है। बीईओ ने बताया कि इस तरह की खामी मिलने पर संबंधित शिक्षक व जिम्मेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।