गोण्डा : आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेगा भवन, क्या वाक़ई होंगी सभी सुविधाएं
संसू, गोंडा: गांवों में किराए पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द ही भवन मिल सकेगा, इसके लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। समग्र ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों में निर्माण को कार्ययोजना डीएम को भेजी गई है। गोंडा समेत अन्य जिलों में 1628 भवनों का निर्माण कराया जाएगा।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग गांवों को कुपोषण मुक्त करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन कराया जा रहा है। इन केंद्रों के माध्यम से पोषाहार, हॉटकुक्ड सहित अन्य योजनाएं लाभार्थियों तक पहुंचायी जा रही हैं। गांवों में विभागीय भवन न होने के कारण केंद्रों का संचालन किराए के भवन या प्राथमिक स्कूलों में किया जा रहा है। डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में चयनित गांवों में 1628 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की मंजूरी शासन ने दे दी है। बाल विकास विभाग के निदेशक आनंद कुमार सिंह ने गोंडा समेत अन्य जिलों के अधिकारियों को पत्र भेजकर चयनित गांवों में भवन निर्माण के लिए कार्ययोजना अनुमोदित कराकर रिपोर्ट निदेशालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, जिससे भवन का निर्माण शुरू कराया जा सके।
चालू वित्तीय वर्ष में समग्र ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों में भवन निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। जल्द ही कार्ययोजना का अनुमोदन कराकर सूचना निदेशालय को भेज दी जाएगी।
-मनोज कुमार राव, जिला कार्यक्रम अधिकारी गोंडा
कितने भवनों का होगा निर्माण
गोंडा- 22
बहराइच-33
श्रवस्ती-27
बलरामपुर-21
फैजाबाद-23 अंबेडकरनगर-21
बाराबंकी-28 सुल्तानपुर-36
अमेठी-24