कानपुर : बीटीसी का सत्र लगभग एक साल देर से हो सकता शुरु
कानपुर : कहावत है इंतजार का फल मीठा होता है लेकिन बीटीसी के सत्र 2015 में प्रवेश को लेकर जो अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। उन्हें इसका फल अभी तक तो कड़वा ही मिल रहा है। उनका सत्र के शुरू होने में लगभग एक साल की देरी अब भी हो सकती है। सत्र 2014-15 में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को सितंबर-अक्टूबर 2015 तक प्रवेश दिये गये। बीते दिनों बेसिक शिक्षा मंत्री ने बैठक की तो जनवरी 2016 में सत्र 2015 वाले अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई थी। पूरा महीना बीत गया लेकिन कोई हलचल नहीं हुई।
अब कयास लग रहे हैं कि मार्च, अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी और जुलाई 2016 से सत्र शुरू हो जायेगा। बीटीसी सत्र शुरू होने में देरी का सिलसिला 2011 से शुरू हुआ था जो अभी तक नहीं थमा। लगातार सत्र देरी का खामियाजा अभ्यर्थियों ने भुगता। इसके पीछे विभाग को ही लापरवाह माना गया। इस दो वर्षीय कोर्स के बाद अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी की निश्चितता रहती है। इस संबंध में डायट के कार्यवाहक प्राचार्य महेश गुप्ता ने कहा कि सत्र कब से शुरू होगा। इसका सटीक जवाब तो नहीं है लेकिन अनुमान है कि मार्च, अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
बीटीसी का सत्र लगभग एक साल देर से हो सकता शुरु
कुछ यूं रहा देरी का सिलसिला
√ 2011- अप्रैल 2012 में शुरू हुआ
√ 2012- मार्च 2013 में शुरू हुआ
√ 2013- मार्च 2014 में शुरू हुआ
√ 2014- सितंबर 2015 में शुरू हुआ।