प्रधानपति ने शिक्षिका को धमकाया, लहराया असलहा
मीरगंज (जौनपुर): बच्चों के मिड-डे-मील में दूध देने के विवाद को लेकर शिक्षिका एवं प्रधानपति में झड़प हो गई। आरोप है कि प्रधान पति ने शिक्षिका पर अपशब्दों की बौछार करते हुए असलहा निकालकर धमकाया। इस मामले की तहरीर थाने में दी गई है। पुलिस छानबीन कर रही है।
मामले के मुताबिक शिक्षिका बच्चों को 200 मिलीलीटर दूध दिलवा रही थीं। जिसे प्रधान पति 100 मिलीलीटर देने को कह रहा था। शिक्षिका ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। वह भी विद्यालय में आ पहुंचे। उन्होंने प्रधान पति को बुलवाया। कई लोगों के साथ पहुंचे प्रधानपति शिक्षिका से गाली-गलौज करने लगे और धमकियां दी। आरोप है कि असलहा भी लहराया तथा कहा कि शिक्षिका को छोड़ने आने वाला उसका पति यदि यहां दिखा तो ठीक नहीं। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं है।