बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी बजाएंगे परिषदीय शिक्षक
संतकबीर नगर :यूपी बोर्ड परीक्षा में भारी संख्या में परिषदीय शिक्षक ड्यूटी करेंगे। शासन ने विशेष जरूरत पर मुख्य विषय की परीक्षा में ही प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षकों की कमी व मनमाने ढंग से शिक्षकों का कक्ष निरीक्षक के लिए परिचय पत्र जारी किया जा रहा है। सोलह सचल दस्ता की टीम में 11 परिषदीय शिक्षक लगाएं गए हैं। इससे 17 फरवरी से 21 मार्च तक शिक्षा व्यवस्था प्रभावित रहेगी।
जनपद के 1077 प्राथमिक व 444 जूनियर विद्यालय हैं। यहां अनेक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। इससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में समस्या आ रही है। गैर जनपद तबादला में जितने शिक्षक गए उतने मिले नहीं। प्रशिक्षु शिक्षक चयन में व्यवस्था पटरी पर आ रही है। इधर दिसंबर से शिक्षा व्यवस्था में थोड़ी सुधार की स्थिति हुई कि बोर्ड परीक्षा से एक बार फिर समस्या आ गई। माध्यमिक शिक्षकों के हार्ड कापी व कक्ष निरीक्षकों की नई सूची से समस्या खड़ी हो रही है। 4300 शिक्षकों में करीब दो हजार परिषदीय विद्यालय के लगाएं जाएंगे। बैठक में बीएसए ने शासनादेश का हवाला देकर मुख्य विषय की परीक्षा में ही ड्यूटी लगाने की बात कही है। ¨कतु माध्यमिक शिक्षकों की कमी व ड्यूटी से कतराने वाले शिक्षकों की संख्या अधिक होने से वित्त विहीन व परिषदीय शिक्षक ही कमान संभालेंगे।
------------
-व्यवस्था बनाने का रहेगा प्रयास
- बोर्ड परीक्षा में मुख्य विषय की परीक्षा में ही ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा गया है। बैठक में माध्यमिक शिक्षकों की कमी का हवाला देकर शिक्षकों की मांग की गई। माध्यमिक शिक्षकों को बैठाकर प्राथमिक व जूनियर शिक्षकों की ड्यूटी न लगाने का आग्रह किया गया है। जहां समस्या आएगी वहां कक्ष निरीक्षक के रूप में परिषदीय शिक्षक ड्यूटी करेंगे। इसके लिए खंड शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया गया है।
महेंद्र प्रताप ¨सह
-जिला बेसिक शिक्षाधिकारी