मांगे न मानी तो आंदोलन को धार देंगे शिक्षक
गौरीगंज : अपनी मांगों को लेकर चार दिन से बीएसए कार्यालय पर क्रमिक धरना दे रहे शिक्षकों का धैर्य जवाब देता जा रहा है। नौ फरवरी तक सभी मांगे न पूरी होने पर शिक्षकों ने दस फरवरी से आंदोलन को धार देते हुए भूख हड़ताल व तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।
पदोन्नति, नगरीय भत्ता, कार्यालय में व्याप्त अनियमितता, प्रोन्नति वेतनमान सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार से बीएसए कार्यालय पर शुरू हुआ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का क्रमिक धरना शनिवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। धरने में मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के ब्लाक मुसाफिरखाना, जगदीशपुर व बाजारशुकुल के शिक्षक शामिल हुए। संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी जायज मांगों को बीएसए द्वारा अनसुना किया जा रहा है। जिसके चलते देश के भविष्य का निर्माण करने वाले शिक्षक परेशानियों से जूझ रहे हैं। लेकिन अधिकारी लगातार मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं। जिसे शिक्षक बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षकों की मांगे तत्काल न मानी गई तो दस फरवरी से शिक्षक उग्र आंदोलन शुरू करेंगे। जिसमें भूख हड़ताल, तालाबंदी, घेराबंदी के कार्यक्रम शामिल होंगे। धरने में शशांक शुक्ल, अखिलेश चौधरी, राममिलन, सुरेंद्र बहादुर सिंह, श्री राम सोनी, विनोद यादव, प्रदीप तिवारी, दुर्गा प्रसाद, रामकृष्ण पांडे सहित तमाम शिक्षक शामिल रहे।