बच्चों को कराई जा रही विद्याज्ञान परीक्षा की तैयारी
बदायूं : जगत व अंबियापुर ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को विद्याज्ञान परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। हर न्याय पंचायत में एक अध्ययन केंद्र बनाया गया है। आसपास के सभी विद्यार्थियों को वहां बुलाकर पढ़ाया जा रहा है। केंद्र पर गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की तैनाती की गई है। अपना विद्यालय छोड़कर विद्याज्ञान परीक्षा के आवेदक बच्चे केंद्रों पर पढ़ाई करने पहुंच रहे हैं। परीक्षा में पास होने वाले बच्चों को मुरादाबाद व सीतापुर स्थित कालेजों में प्रवेश दिया जाएगा। जिसमें बच्चों को आवासीय शिक्षा के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जगत ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा में पास होने वाले बच्चों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है। उन्हें बौद्धिक व तार्किक तौर पर मजबूत बनाया जा रहा है