बीआरसी पर बनेगा दिव्यांगों का प्रमाणपत्र
सुलतानपुर : दिव्यांगों को प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। जिले के सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर कैंप लगाकर प्रमाणपत्र बनाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर कैंप लगाने की तिथि घोषित कर दी गई है।
छह वर्ष से अधिक दिव्यांगों को प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अपने प्रभावित अंग की दो फोटो व एक फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ में लाना होगा। मुख्यत:शारीरिक अक्षम व ²ष्टि अक्षम दिव्यांगों का प्रमाणपत्र बनेगा। इसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य एवं शिक्षा महकमे के अफसरों को दी गई है। पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार का जिम्मा सौंपा गया है। भदैंया में आगामी दस फरवरी को कुड़वार के ऑर्थों डाक्टर काजी अनवर खां तथा सुदनापुर के नेत्र सर्जन डॉ.राजेश यादव को उपस्थित रहकर प्रमाणपत्र बनाने को कहा गया है।
इन तिथियों में यहां लगेगा शिविर
*5 फरवरी-प्रतापपुर कमैचा।
*10 फरवरी-भदैंया।
*17 फरवरी-कूरेभार।
*19 फरवरी-धनपतगंज।
*22 फरवरी-बल्दीराय।
*26 फरवरी-कुड़वार।
*2 मार्च दूबेपुर एनपीआरसी कटावां।
*4 मार्च मोतिगरपुर।