बलरामपुर : अंतरजनपदीय स्थानांतरण किए जाने के लिए,विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद में प्रदर्शन करेंगे
संवादसूत्र, बलरामपुर : प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों का अंतरजनपदीय स्थानांतरण किए जाने के लिए कई बार आश्वासन दिया जा चुका है, लेकिन सरकार इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। अपनी इसी मांग को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में संघ के लोग 23 फरवरी को इलाहाबाद में धरना-प्रदर्शन करेंगे। यह बातें विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार शुक्ल ने नार्मल स्कूल में शिक्षकों से कही। कहा कि कई वर्षो से शिक्षक अपने गृह जनपद से दूर रहकर अन्य जनपदों में शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उनका अपने गृह जपनद में स्थानांतरण करने के लिए काई ठोस कदम नहीं उठाया है। जिसके चलते शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। कहा कि मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद में प्रदर्शन करेंगे। साथ ही मांगों के संबंध में प्रभावी कार्रवाई न होने पर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन भी करेंगे। 1बैठक में सत्येंद्र कुमार सिंह, राहुल श्रीवास्तव, अजय प्रसाद, दुर्गेश वर्मा, कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद में प्रदर्शन करेंगे