लखनऊ : डीएम को एक टीचर के सहारे चलता मिला स्कूल शौचालय की दुर्दशा पर नाराजगी, गैरहाजिरों का वेतन रोकने के निर्देश
लखनऊ : स्कूल के शौचालय की हालत पर जिलाधिकारी बेहद नाराज दिखे। उन्होंने बीडीओ और ग्राम प्रधान को 15 दिनों में शौचालय दुरुस्त करने को कहा। साथ ही साफ पानी की सप्लाई के लिए 29 फरवरी तक का समय दिया है।
प्राथमिक विद्यालय कुरौनी पहुंचे बीएसए
जिलाधिकारी की तर्ज पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बीकेटी के प्राथमिक विद्यालय कुरौनी का निरीक्षण किया। हालांकि, निरीक्षण के दौरान स्कूल में सभी शिक्षक उपस्थित मिले। मिड-डे मील, ड्रेस और किताबों का वितरण भी दुरुस्त था। स्कूल रंगाई-पुताई जल्द कराने का निर्देश दिया।
लखनऊ(ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों के शिक्षक सुधरने का नाम नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को बगैर सूचना गैरहाजिर रहने वाले दो शिक्षकों के निलंबन का भी बाकी शिक्षकों पर असर नहीं पड़ा। मंगलवार को स्कूलों की हकीकत जांचने निकले जिलाधिकारी राजशेखर प्राथमिक विद्यालय मल्हानखेड़ा पहुंचे तो पांच शिक्षक और शिक्षामित्र में से केवल एक शिक्षक ही उपस्थित मिला। इस पर नाराज जिलाधिकारी ने चारों का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी राजशेखर ने विकास खंड बीकेटी मल्हानखेड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में 69 पंजीकृत बच्चों में से 49 उपस्थित मिले, लेकिन विद्यालय में तैनात पांच में से केवल एक शिक्षक ही मौजूद मिला। जानकारी करने पर उन्हें बताया गया कि दो शिक्षक छुट्टी पर हैं जबकि दो शिक्षा मित्र दूसरी ड्यूटी में हैं। मध्याह्न भोजन नियमित मिलने की जानकारी मिली, खानेे की गुणवत्ता पर भी उन्होंने संतोष जताया। स्कूल की 20 मीटर बाउंड्री लंबे समय से टूटी हुई है। बिजली का कनेक्शन भी नहीं था। इस पर बीडीओ और सीडीओ को स्कूल में बिजली का कनेक्शन दिलवाने के निर्देश दिए। इसके लिए क्रिटिकल गैप फंड से एक लाख रुपये जारी करने को कहा।