डीएम ने जानी दूध वितरण की जमीनी हकीकत
कुशीनगर: जिलाधिकारी लोकेश एम ने बुधवार को स्कूली बच्चों में दूध वितरण की जमीनी हकीकत जानी। बीएसए लालजी यादव के साथ कसया ब्लाक के आधा दर्जन विद्यालयों की जांच करने पहुंचे डीएम ने बच्चों को स्वयं दूध वितरित किया। इस दौरान कुछ विद्यालयों पर दूध वितरण नहीं पाए जाने एवं स्कूलों की व्यवस्था ठीक न होने के कारण प्रभारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया तो बीईओ से स्पष्टीकरण भी मांगा। विद्यालय में रंगाई-पुताई नहीं होने, बच्चों के ड्रेस में नहीं होने पर हेड मास्टर को कारण बताओ नोटिस तथा विद्यालयों के फर्स टूटने, जर्जर भवन को गिराने के लिए प्रधान तथा शौचालयों की ठीक स्थिति नहीं पाने पर डीपीआरओ को ठीक कराने का निर्देश दिया। डीएम सबसे पहले प्रावि बैजनाथपुर बाबू टोला पहुंचे जहां दूध वितरण नहीं पाया गया। विद्यालय की रंगाई-पुताई नहीं हुई थी। फर्श टूटा मिला। यहां के प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण चौबे का वेतन रोकने का आदेश देते हुए ग्राम प्रधान को फर्श मरम्मत कराने का आदेश दिया। प्रावि शिवपुर में दूध वितरण मिला। विद्यालय मरम्मत के लिए प्रधान को आदेश दिया। पूमावि शिवपुर बुजुर्ग में जिलाधिकारी द्वारा स्वयं दूध वितरित किया गया। रसोई घर का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान को जर्जर भवन को गिराने हेतु बीएसए को निर्देश दिया। प्रावि सखवनिया बुजुर्ग प्रांगण की सफाई नहीं होने पर ग्राम प्रधान व खंड शिक्षाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। प्रावि खेसारी गिदहा में दूध वितरण नहीं मिला। प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया। यहां डीएम ने बच्चों से अंग्रेजी में नाम लिखवाया। सुप्रिया ने सही नाम लिखा। यहां पूमावि में शौचालय की साफ-सफाई नहीं होने पर डीपीआरओ को पत्र लिखने का आदेश दिया। पूमावि सपहां में डीएम ने स्वयं दूध वितरित किया। साफ-सफाई ठीक मिली। प्रावि नरकटिया बुजुर्ग में डीएम ने स्वयं बच्चों में दूध परोसा। 180 के सापेक्ष 150 बच्चे उपस्थित मिला। रंगाई-पुताई ठीक मिला। जिस पर डीएम ने प्रधानाध्यापक की पीठ थपथपाई। प्रावि माधोपुर मठिया में प्रप्रअ. सरिता ¨सह अनुपस्थित थीं जिनका वेतन रोकने का आदेश दिया। इस अवसर पर बीईओ अजय तिवारी, भगवंत ¨सह, सुरेश रावत, महेंद्र ¨सह, पुष्पा मिश्रा, ताहिरा खातून, राजन तिवारी आदि मौजूद रहे।