इलाहाबाद : चयन बोर्ड भी जारी करेगा परीक्षा कैलेंडर, हाईकोर्ट ने पिछले साल बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति को रद्द कर दिया था।
इलाहाबाद । माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष हीरा लाल गुप्त ने शनिवार को जिम्मेदारी संभाल ली। उन्होंने कहा कि लंबित परीक्षाओं और इंटरव्यू को कराकर रिजल्ट घोषित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। दावा किया कि चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी और एक भी चयन सत्ता के दबाव या प्रभाव में नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि सदस्य के चार पदों के लिए सर्च कमेटी द्वारा चयन किया जा रहा है। उम्मीद है कि बहुत जल्द यह चारो सदस्य आ जाएंगे। इससे परीक्षा और इंटरव्यू और तेज गति से संपन्न हो सकेगा। श्री गुप्त ने कहा कि यूपीएससी और यूपीपीएससी की तर्ज पर चयन बोर्ड भी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा ताकि परीक्षार्थियों को पहले से पता हो कि परीक्षाएं कब होनी हैं और वे उसी अनुसार तैयारी कर सकें। बेसिक शिक्षा सचिव रह चुके अध्यक्ष श्री गुप्त ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सर्च कमेटी सदस्यों के चयन में आवेदकों की योग्यता को परख रही है।
बता दें कि हाईकोर्ट ने पिछले साल बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति को रद्द कर दिया था। शासन की ओर से अध्यक्ष और सदस्यों के रिक्त पदों के लिए आवेदन लिए गए और बकायदा सर्च कमेटी का गठन कर चयन किया जा रहा है। पिछले दिनों अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने बोर्ड दफ्तर के सामने अनशन भी किया था।
📌 इलाहाबाद : चयन बोर्ड भी जारी करेगा परीक्षा कैलेंडर, हाईकोर्ट ने पिछले साल बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति को रद्द कर दिया था।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/02/blog-post_939.html