शैक्षिक उन्नयन प्रत्येक शिक्षक का दायित्व
जागरण संवाददाता, एटा : परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक उन्नयन के उद्देश्य से ब्लॉक स्तर पर शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र निधौली कलां, जलेसर तथा सकीट ब्लॉक में हुआ। इन गोष्ठियों में बीएसए एसएस यादव ने शिक्षकों को दायित्वबोध कराते हुए शैक्षिक उन्नयन व उनकी भूमिका और सहभागिता पर चर्चा की।
निधौली कलां में शैक्षिक संगोष्ठी के दौरान बीएसए ने कहा कि शिक्षक संपूर्ण शिक्षा जगत की धुरी है। शिक्षक के बिना शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से नहीं चला सकते। चूंकि शिक्षक समाज का केन्द्र ¨बदु है इसलिए वह अन्य कार्यो को संपादित करते हुए भी शिक्षण कार्य को सुचारू रूप से चला रहे हैं फिर भी शिक्षा का स्तर अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। अत: शैक्षिक गुणवत्ता वर्ष में सभी को और अधिक कार्य करने की जरुरत है। उप बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र ¨सह यादव ने कहा कि अभिभावकों से संपर्क कर उपस्थिति बढ़ाएं और पाठ्यक्रम पूर्ण कराएं। एबीएसए डॉ. वन्दना सेनी ने कहा कि शैक्षिक गतिविधियों के अतिरिक्त शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी रूचि ली जानी चाहिये जिससे बच्चों का सम्पूर्ण विकास हो। अनवरत सेवा देने वाले शिक्षक ममता वर्मा व राजपाल ¨सह को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सहयोग से प्रतीक चिन्ह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के हाथों से दिलवाकर सम्मानित किया।
बैठक में सह समन्वयक विश्वनाथ ¨सह, आदर्श कुमार, प्रवेश बघेल, दिनेश कुमार, न्याय पंचायत समन्वयक राम निवास पाल, राजकुमार पाराशर, प्रीति बैस, छत्रपाल ¨सह, नरेन्द्र प्रताप ¨सह, औसान ¨सह, महेश बाबू, के साथ साथ विकास क्षेत्र के सैकडों शिक्षक उपस्थित थे।