फोटो-निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से कराएं परीक्षाएं
महराजगंज: समाज कल्याण जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति स्कूलों में कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा 14 फरवरी को जिले के पांच विद्यालयों पर होगी। परीक्षा में 70 सीट के लिए 334 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पर्यवेक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा की पूरी पारदर्शिता, शुचिता एवं निर्विघ्न संपादित कराएं। यह निर्देश जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने दिए। वे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित परीक्षा की तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा 11 बजे से 1.30 बजे तक होगी। खंड विकास अधिकारी तथा केद्र पर्यवेक्षक खंड विकास शिक्षा अधिकारी ट्रेजरी से प्रात: छह बजे पेपर लेकर केंद्र पर पहुंचेंगे। परीक्षा केंद्र में अभिभावक के जाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल या पाठ्य पुस्तकें नहीं ले जा सकेंगे। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। डायट के प्राचार्य केसी भारती ने बताया कि सर्वाधिक 182 बच्चे से आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज पर परीक्षा देंगे। पंचायत इंटर कालेज परतावल में 58, राजकीय कन्या इंटर कालेज महराजगंज में 49, राजकीय इंटर कालेज नौतनवां में 32 तथा डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली में सबसे कम 13 बच्चे प्रवेश परीक्षा देंगे। परीक्षा में ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी को मानदेय दिया जायेगा। उत्तर पुस्तिकाएं डायट द्वारा उसी दिन इलाहाबाद भेजी जाएगी। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी दीनानाथ शुक्ल, एडीएम कृपाशंकर पांडेय, सभी उप जिलाधिकारी, बीडीओ सदर, खंड शिक्षा अधिकारी तथा केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।