आज से शुरू हो जाएगा क्रमिक अनशन
गाजीपुर : खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद के भ्रष्टाचार और दबंगई के खिलाफ विकास भवन में तीसरे दिन शुक्रवार को भी प्राथमिक विद्यालय हैंसी के प्रधानाध्यापक राम प्रकाश राय का धरना जारी रहा। अब शनिवार से वह सुनवाई न होने के कारण क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। इधर उनके मुद्दों और आंदोलन को समर्थन मिलने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा।उनके समर्थन में मानदेय से वंचित रसोइयां भी पहुंचीं थीं।
इस बीच राम प्रकाश राय ने अपने आंदोलन के समर्थन में लोगों से आगे आने के लिए मार्मिक आग्रह जारी किया है। सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से उन्होंने यह आग्रह किया है। श्री राय ने कहा है कि एक न एक दिन मेरे साथ न्याय होगा। शिक्षक साथियों का सहयोग भी जरूर मिलेगा। खंड शिक्षा अधिकारी नाजायज मांग पूरी न करने वाले अध्यापकों को उत्पीड़ित कर जेल तक भेजा गया है।
कमीशन न देने के कारण प्रेरकों के मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है। सर्विस बुक बनवाने के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग खुलेआम की जा रही है। जब शिक्षकों के शोषण का विरोध मेरे द्वारा शुरू किया गया तो मेरा उत्पीड़न शुरू कर दिया गया।
तीसरे दिन धरने को समर्थन देने पहुंचे लोगों में प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रामजी राय, महामंत्री हृदय नारायण ¨सह, विशिष्ट बीटीसी के अध्यक्ष अनंत ¨सह, महामंत्री प्रमोद उपाध्याय, दुर्गेश ¨सह, विजय नारायण यादव, संयुक्त कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अंबिका दुबे, अभय ¨सह, गोपाल खरवार, विजय शंकर राय, सुबहान अंसारी, संतोष कुमार राय, हरिशंकर राय, संजय दुबे, आदर्श शिक्षा मित्र संघ के अशोक राय, कौशलेंद्र तिवारी आदि थे।