सम्भल : सरकारी कॉपियों पर उत्तर लिखेंगे परिषदीय विद्यालयों के बच्चे
संभल। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को पहली बार परीक्षा के लिए सरकारी खर्चे पर कॉपी और प्रश्नपत्र मिलेंगे। प्रदेश सरकार ने इसके लिए बजट भी जारी कर दिया है। संभल जिले को भी बजट मिल गया है। प्रश्नपत्रों की छपाई का काम भी शुरू कर दिया गया है। कक्षा एक से आठ तक परीक्षाएं 14 से 21 मार्च तक होंगी।
सरकारी स्कूलों में अब तक परीक्षाएं तो होती थीं लेकिन कॉपी और पेपर के लिए बजट नहीं होता था। यही वजह है कि परीक्षाओं के नाम पर औपचारिकता निभाई जाती थी। शिक्षक अपने पास से पेपर छपवा लेते थे या ब्लैक बोर्ड पर सवाल लिखकर परीक्षाएं करवा लेते थे। कई स्कूलों में बच्चे कॉपी घर से लेकर आते थे। अब पहली बार प्रदेश सरकार ने परीक्षा संपन्न कराने के लिए बजट जारी किया है। परीक्षाओं के लिए सभी जिलों को बजट भेज दिया गया है। कक्षा दो से पांच तक के लिए प्रति छात्र 10 रुपये का बजट तय किया गया है। इसमें से ढाई रुपये प्रति छात्र प्रश्नपत्रों के लिए बीएसए को दिए जाएंगे। उन्हें प्रश्नपत्रों की व्यवस्था की जिम्मेदारी बीएसए की होगी। वहीं कक्षा छह से आठ तक के लिए प्रति छात्र 20 रुपये का बजट दिया गया है। इसमें से पांच रुपये प्रति छात्र प्रश्नपत्रों के लिए बीएसए को दिए जाएंगे।