बाराबंकी : बीएसए ने पूरे डलई ब्लॉक का किया निरीक्षण बच्चों के पढ़ाई के साथ हो रहे खिलवाड़ का खुलासा कार्रवाई
संवादसूत्र, बाराबंकी : स्कूल बंद कर मौज-मस्ती करने वाले छह शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बीएसए के निरीक्षण के बाद हुई है। निरीक्षण में मिला कि अध्यापक गोल हैं और बच्चें अपने आप पढ़ रहे थे। कुछ विद्यालय में बिना छुट्टी के ही बंद कर दिए गए थे। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रताप नारायण सिंह ने ब्लॉक पूरेडलई क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें छह शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की है। सबसे पहले सराय सौंप प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो यहां स्कूल तो खुला था लेकिन अध्यापक रामसरन मौर्य व सरोज कुमार अनुपस्थित थे। बच्चे बिना अध्यापक के पढ़ाई कर रहे थे। जिन्हें निलंबित कर दिया है। बीएसए पीएन सिंह ने सराय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो यहां अध्यापक इरफान अंसारी गायब थे। इन्हें भी निलंबित कर दिया है। इसी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेलखरा बंद था। यहां बिना अवकाश के छुट्टी बोल दी गई थी। यहां नाहिद उस्मानी को भी निलंबित कर दिया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय निबहा में बीएसए ने देखा तो शिक्षिका प्रभा तिवारी रजिस्टर में हस्ताक्षर बनाकर गोल हो गई थी। इनको भी निलंबित कर दिया है। प्राथमिक विद्यालय उदाईमऊ में लवलेश उपस्थित थे, लेकिन बच्चे नहीं थे। अध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं विकास खंड रामनगर के सरकारी विद्यालय में गदवापुर में गैरहाजिर रामनरेश को भी निलंबित कर दिया। छह शिक्षकों को वेतन काटने के निर्देश 1रामनगर ब्लॉक क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया, जिसमें र्गी प्राथमिक विद्यालय में सुशीला, अमेंद्र व थाल में अरुण कुमार का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सिरौली में उत्तम, कुसुम देवी तथा दानबहादूर का एक दिन का वेतन काटा गया है।