लखीमपुर खीरी : शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण, छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता पर दिया गया जोर
डेली न्यूज़ नेटवर्क निघासन-खीरी। ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर चार दिवसीय आरंभिक पठन कौशल विकास सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। पहले दिन प्रशिक्षक ने प्रशिक्षण में शिक्षकों को भाषा व पठन तथा लेखन के बारे में बताया। बीआरसी पर आयोजित आरंभिक पठन कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रशिक्षक पवन उपाध्याय ने शिक्षकों को बताया कि बच्चों की भाषा में पठन एवं लेखन कौशल विकास का महत्व समझाया। इसके अलावा भाषा से सतत एवं व्यापक आंकलन सीट से परचित कराया। प्रशिक्षक ने बताया कि इस प्रशिक्षणके द्वारा स्कूल में शिक्षा ग्रहण करनेे वाले बच्चों की भाषा में परिवर्तन आएगा और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता पर भी असर डालेगा।
प्रशिक्षण के दौरान बीआरसी बलविन्दर सिंह ने शिक्षकों को शब्द का भण्डार का महत्व, सतत एवं व्यापक मूल्यांकन के बारे में भी बताया। इसके अलावा बच्चों की प्रगति का आंकलन संकेतों के प्रयोग से आंकलन करना आदि के बारे में जानकारी दी। पहले दिन प्रशिक्षण में पवन उपाध्याय, बलविन्दर सिंह, टीका सिंह, श्याम किशोर मौर्य, सुधाकर तिवारी ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।
📌 लखीमपुर खीरी : शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण, छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता पर दिया गया जोर
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/02/blog-post_986.html