बीएसए ने मानी बात, शिक्षकों का धरना स्थगित
अमेठी : विभिन्न मांगो को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर चल रहे क्रमिक धरने को छठे दिन बीएसए के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है। बीएसए ने पदोन्नति को छोड़ शिक्षकों की सारी मांगो का निस्तारण कर दिया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र के आवाहन पर क्रमिक धरने के छठे दिन संग्रामपुर व भादर विकास खंड के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षकों की प्रोन्नत वेतनमान, समायोजित शिक्षामित्रों का वेतन, नगरीय भत्ता, पुरानी पेंशन आदि मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जिसका निदान बीएसए आनंद कुमार पांडे ने धरने पर बैठे शिक्षकों से बात कर कर दिया है। बीएसए ने कहा कि पदोन्नति को न्यायालय में मामला होने के चलते उसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित करने की बात कही। इस मौके पर मंत्री सुरेंद्र बहादुर सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार पाठक, आशुतोष पांडे, अशोक कुमार, शशांक शुक्ला समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।