गोरखपुर : यूनिफार्म वितरण की जांच के विरोध में शिक्षक लामबन्द, uppss अध्यक्ष गोरखपुर ने कहा शिक्षकों के विरुद्ध ग़लत तरीक़े से कार्यवाहियाँ की गयीं तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मूकदर्शक नहीं बना रहेगा
विद्यालयों में बाँटे गए ड्रेस के वितरण व सत्यापन के लिए पूरे ज़िले में चल रहे जाँच व कार्यवाहियों के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद गोरखपुर का एक प्रतिनिधि मण्डल ज़िलाध्यक्ष श्री भक्तराज राम त्रिपाठी के नेतृत्व में AD (Basic) तथा उनके निर्देश पर अपर निदेशक पंचायती राज श्री S K पटेल से मिलकर शिक्षकों से किए जा रहे शोषण व कार्यवाही का विरोध दर्ज कराया । उन्होंने ख़ुद स्वीकार किया की मात्र 400 रुपए में दो सेट गुणवत्ता पूर्ण ड्रेस दिया जाना सम्भव नहीं है ।
माननीय अध्यक्ष जी ने साफ़ शब्दों में कह दिया की यदि इस सम्बंध में हमारे शिक्षकों के विरुद्ध ग़लत तरीक़े से कार्यवाहियाँ की गयीं तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मूकदर्शक नहीं बना रहेगा । अपर निदेशक महोदय ने अपने मातहत कर्मचारियों से शिक्षकों के साथ उचित आचरण करने का निर्देश दिया तथा भविष्य में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जाँच का आश्वासन दिया ।प्रतिनिधि मंडल में ज़िलामंत्री श्रीधर मिश्र ,राजेश धर दूबे ,सुधांसु मोहन सिंह,हरेन्द्र राय ,ज्ञानेंद्र ओझा ,अजय सिंह ,महेश शुक्ल,अरविंद चन्द,नरेंद्र सिंह ,सर्वेश्वर तिवारी ,अच्युतानंद तिवारी ,J P मद्धेशिया आदि शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे । संघे शक्ति कलियुगे ।
आभार : महेन्द्र कुमार पटेल जी
📌 गोरखपुर : यूनिफार्म वितरण की जांच के विरोध में शिक्षक लामबन्द : uppss अध्यक्ष गोरखपुर ने कहा शिक्षकों के विरुद्ध ग़लत तरीक़े से कार्यवाहियाँ की गयीं तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मूकदर्शक नहीं बना रहेगा
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/02/uppss_21.html