गौरैया बचाने का आज संकल्प लेंगे 10 लाख छात्र
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार गंभीर है। विश्व गौरैया संरक्षण दिवस 20 मार्च को है। अभियान के क्रम में सोमवार को जनपद के करीब 3800 परिषदीय, सरकारी, शासकीय, अशासकीय व मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में करीब 10 लाख छात्र गौरैया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्या के अनुसार विश्व गौरैया संरक्षण दिवस 20 मार्च को है। लेकिन, परीक्षा और होली के अवकाश को देखते हुए विद्यालयों में इसे 14 को ही मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। कक्षा 1 से 12 तक के छात्र इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि पर्यावरण ही नहीं बच्चों को स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी जाएगी और पांच संकल्प दिलाए जाएंगे।
-------
यह लेंगे शपथ
- जहा रहेंगे उस जगह को स्वच्छ रखेंगे।
- हम पेड़- पौधों की रक्षा करेंगे।
- गौरैया व अन्य पक्षियों की रक्षा करेंगे।
- वन्य जीवों की रक्षा करेंगे।
- पर्यावरण को बचाने के लिए पालीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे।