लखनऊ : संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं आज से, परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दी गई
लखनऊ। उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2016 की प्रथमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी। पहले दिन मौखिक परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी। जबकि लिखित परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी। नौ अप्रैल तक चलने वाली इन परीक्षाओं में परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल के साथ-साथ आईटी गजेट्स नहीं ले जा सकेंगे। नकलविहीन और शंातिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दी गई है। इसकेअलावा परीक्षा खत्म होने तक किसी अभ्यर्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था के लिए एसएसपी को पत्र भेजा जा चुका है। उप्र संस्कृत माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दीप चंद्र ने बताया कि परीक्षाओं की तैयारी पूरी हो गई है। प्रदेश भर में 270 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार प्रदेश भर में करीब 92 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को सचल दल गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं राजधानी में संस्कृत परिषद की प्रथमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षाएं लालकुआं स्थित शारदा संस्कृत महाविद्यालय में संपन्न होंगी। यहां करीब पौने दो सौ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।