लखनऊ : नए पदों के सृजन तक कंप्यूटर अनुदेशकों को अब प्रतिमाह 10 हजार रुपये मानदेय, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश
लखनऊ : नए पदों के सृजन तक कंप्यूटर अनुदेशकों को अब प्रतिमाह 10 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। इससे पहले इन्हें तीन हजार रुपये मानदेय मिलता था। इसके अलावा निकाले गए अनुदेशक भी बहाल होंगे।
मुख्य सचिव के साथ सोमवार को कंप्यूटर अनुदेशकों की वार्ता में यह सहमति बन गई है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
वार्ता में मांगे पूरी होने पर कंप्यूटर अनुदेशकों का छह दिनों से चला रहा धरना खत्म हो गया। संगठन के महामंत्री अनिरुद्ध पांडेय ने बताया कि मुख्य सचिव आलोक रंजन ने नए पदों के सृजन तक अनुदेशकों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये प्रतिमाह देने और सेवा से निकाले गए अनुदेशकों को बहाल करने पर सहमति जताते हुए अफसरों को निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव से आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त हो गया है। वार्ता में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र सिंह समेत कार्मिक और न्याय विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।
वहीं अनुदेशकों की ओर से शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी, संजय मिश्रा, अजय सिंह, संगठन अध्यक्ष साजदा पवार शामिल थीं।