लखनऊ : सर्वश्रेष्ठ स्कूल का विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत मिलेंगे 1.20 लाख रुपये, बेसिक शिक्षा निदेशालय को जिले के सर्वश्रेष्ठ स्कूल के लिए भेजा गया नाम
लखनऊ : राजधानी में विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत काकोरी में स्थित आदर्श विद्यालय पानखेड़ा को सर्वश्रेष्ठ स्कूल का खिताब मिलना तय है। अंग्रेजी माध्यम से इस सरकारी प्राइमरी स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाई जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत इसे 1.20 लाख रुपये का इनाम भी मिलेगा। विद्यार्थियों की संख्या, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों व पढ़ाई सभी मानकों पर यह स्कूल खरा उतरा है। फिलहाल जिला समिति की ओर से इस स्कूल की संस्तुति की गई है। अब आगे सभी 75 जिलों की विद्यालय पुरस्कार योजना की अंतिम सूची बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी।1विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत तय मानकों पर खरे उतरे काकोरी ब्लॉक के आदर्श विद्यालय पानखेड़ा में छात्र संख्या करीब 178 है और कोई पिछले तीन वर्षो में कोई ड्रापआउट भी नहीं हुआ है। बीते एक अप्रैल 2015 को इसे अंग्रेजी माध्यम में तब्दील करते हुए इसे आदर्श विद्यालय बना दिया गया। इस समय यहां पर प्रधान अध्यापक की जिम्मेदारी नीता रानी संभाल रही हैं। आदर्श विद्यालय पानखेड़ा के अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में तब्दील होने के बाद शिक्षक वीरेंद्र सिंह ने काफी मेहनत की। वह कहते हैं कि यहां पर विद्यार्थी ज्यादातर उपस्थित रहते हैं, शिक्षकों की उपस्थिति भी शत-प्रतिशत रहती है। विद्यालय में मूलभूत संसाधन को जुटाने के लिए समाज के लोगों से भी अच्छी मदद ली गई है। ब्लॉक प्रमुख नीतू यादव की ओर से 5.6 लाख रुपये सौंदर्यीकरण पर खर्च किए गए और बैंक द्वारा 11 पंखे लगवाए गए। पायका के द्वारा खेल के लिए यहां पर काफी बजट दिया गया। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अव्वल हैं। मालूम हो कि राजधानी के सर्वश्रेष्ठ स्कूल के लिए हर ब्लॉक व नगर क्षेत्र से कुल 10 स्कूलों को चुना गया था। विद्यालय पुरस्कार योजना के मानकों पर अंतिम चरण में प्राथमिक विद्यालय मलहा व आदर्श विद्यालय पानखेड़ा पहुंचे। आखिरकार आदर्श विद्यालय पानखेड़ा ने बाजी मार ली।