इलाहाबाद । शिक्षामित्रों के मानदेय के भुगतान के लिए शासन ने 1.20 करोड़ की धनराशि जारी
इलाहाबाद । जिले के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में तैनात 422 शिक्षामित्रों को जल्द ही मानदेय मिल जाएगा। मानदेय के भुगतान के लिए शासन ने 1.20 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। परिषदीय विद्यालयों में तैनात उक्त शिक्षामित्रों को जनवरी माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। इससे शिक्षामित्रों में आक्रोश था। शिक्षामित्रों ने शासन को चेतावनी दी थी कि जल्द ही मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है तो वे शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे।
उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अजरुन सिंह ने बताया कि मानदेय भुगतान के लिए शिक्षामित्रों की उपस्थिति खंड शिक्षा अधिकारी से लेखा विभाग ने मांगी है। जिसके मिलते ही भुगतान हो जाएगा।