खाने का नमूना सील, बीएसए, प्रधानाध्यापिका सहित शिक्षकों को बनाया था बंधकसांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी जाना हाल
बलिया में बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर में शनिवार की दोपहर मध्याह्न भोजन खाने से 139 बच्चे बीमार हो गए। उनकी हालत बिगड़ने पर अभिभावक स्कूल पहुंच गए। नोकझोंक के गुस्साए ग्रामीणों ने वहां पहुंचे बीएसए समेत प्रधाध्यापिका और तीन शिक्षकों को बंधक बना लिया।
बीमार सभी139 बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने करीब दो घंटे बाद स्थिति को कंट्रोल कर लिया। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के बाला जी तथा एसपी मनोज कुमार झा सहित अन्य कई अफसर जिला अस्पताल पहुंच गए। मध्याह्न भोजन का सैंपल सील करने के साथ ही बीएसए ने प्रधानाध्यापिका और तीन शिक्षकों को निलंबित करते हुए तीनों रसोइयों की सेवा समाप्त कर दी। इसके अलावा शिक्षा प्रेरक को कार्य मुक्त कर दिया।