लखनऊ : परिषदीय स्कूलों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, 14 से 19 मार्च तक होंगी परीक्षाएं
डेली न्यूज़ नेटवर्कलखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं 14 से 19 मार्च तक होंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बुधवार को इस परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। प्रथम पाली की परीक्षाएं सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षाएं दोपहर 12.20 बजे से 2.30 बजे तक संचालित होंगी। बीएसए ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि कक्षा एक में सिर्फ मौखिक परीक्षाएं ही कराई जाएं।परिषद की ओर से परीक्षाओं की तिथि काफी समय पहले ही जारी कर दी गई थी। लेकिन विस्तृत शेड्यूल जारी न होने से शिक्षक इसकी तैयारी नहीं कर पा रहे थे।
नियमत: बेसिक शिक्षा परिषद केसचिव की ओर से प्रदेश भर के परिषदीय विद्यालयों को परीक्षा कार्यक्रम भेजना चाहिए था। लेकिन 8 मार्च तक कोई भी परीक्षा कार्यक्रम न भेजे जाने के बाद बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने अपनी ओर से इसका कार्यक्रम जारी कर दिया।
उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षाएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही कराई जाएं। बीएसए ने बताया कि परीक्षाएं 19 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। उसके बाद 21 मार्च से विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था का संचालन पूर्व की भांति सुबह 9 से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा।