सिद्धार्थनगर : नकल विहीन होगी परिषदीय परीक्षाकक्षा एक से आठ तक की परीक्षाएं 14 मार्च से लेकर 21 मार्च के तक कराई जाएंगी, 22-27 मार्च के बीच मूल्यांकन का कार्य होगा-बीएसए अजय कुमार ¨सिह
सिद्धार्थनगर : परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा को नक़लविहीन संपन्न कराने के लिए बुधवार को प्राचार्य डायट व बीएसए ने जिम्मेदारों की बैठक ली। बीआसी जोगिया में हुई बैठक में प्राचार्य रामकृपाल मौर्य ने कहा कि नक़लविहीन परीक्षा के लिए पहले से ही सारी तैयारियाँ पूर्ण कर लेनी होगी। प्रश्न पत्र डायट से शुक्रवार को बीआरसी को प्राप्त कराया जाएगा जहां से न्याय पंचायत स्तर व विद्यालय पर पहुँचाने की व्यवस्था की जाएगी।
बीएसए अजय कुमार ¨सह ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक की परीक्षाएं 14 मार्च से लेकर 21 मार्च के तक कराई जाएंगी। 22-27 मार्च के बीच मूल्यांकन का कार्य होगा। कक्षा पांच के छात्रों का मूल्यांकन एनपीआरसी पर होगा जबकि कक्षा आठ की कापियों का मूल्यांकन कार्य बीआरसी पर संपन्न होगा। जबकि अन्य कक्षाओं की परीक्षा का मूल्यांकन विद्यालय पर ही होगा। इसके अलावा कक्षा-एक के विद्यार्थियों की केवल मौखिक परीक्षा होगी। कापियों की व्यवस्था विद्यालय के प्रधानाचार्य को करनी होगी। इसके लिए सभी विद्यालयों के एसएमसी खाता में धन भेज दिया गया है।
बताया कि परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की अगुवाई म उनके तैनाती के दूसरे तहसील में सचल दल का गठन किया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने उन सभी सचल दस्ता को भी निरीक्षण का निर्देश दिया है जो माध्यमिक परीक्षा में लगे हैं। इस दौरान बीईओ ब्यासदेव, चंद्रभूषण पांडेय, एचएन लाल श्रीवास्तव, राम सुयश वर्मा, मनीराम वर्मा, गोपालजी मिश्र के अलावा सहसमन्वयक, अभय श्रीवास्तव, सैमसन इब्राहिम, शिवपाल ¨सह, संजय श्रीवास्तव, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, रामप्रकाश श्रीवास्तव, जावेद आलम, मनोज यादव आदि मौजूद रहे ।
इनसेट..
बीइओ का रोका वेतन
बीएसए ने बैठक में नहीं पहुंचे खुनियांव के खंड शिक्षा अधिकारी ¨पगल प्रसाद का एक दिन का वेतन रोक दिया है। इन दिनों बीइओ स्तर के अफसरों की शिकायतों में तेजी आ गयी है।
📌 सिद्धार्थनगर : नकल विहीन होगी परिषदीय परीक्षाकक्षा एक से आठ तक की परीक्षाएं 14 मार्च से लेकर 21 मार्च के तक कराई जाएंगी, 22-27 मार्च के बीच मूल्यांकन का कार्य होगा-बीएसए अजय कुमार ¨सिह
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/03/14-21-22-27.html