गोरखपुर : परिषदीय स्कूलों में परीक्षाएं 14 मार्च से, परीक्षा दो पॉलियों में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और 12:30 बजे से 2:30 बजे तक होगी
परिषदीय स्कूलों की परीक्षा।
गोरखपुर । परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं 14 मार्च से 19 मार्च तक होंगी। कक्षा एक की सिर्फ मौखिक परीक्षा होगी और कक्षा आठ की कापियां दूसरे विद्यालयों में जांची जाएंगी, जबकि अन्य कक्षाओं की कापी उसी स्कूल के शिक्षक जांचेंगे। परीक्षा की निगरानी के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर सचल दस्ते बनाए गए हैं।
बीएसए ओम प्रकाश यादव ने बताया कि परीक्षा दो पॉलियों में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और 12:30 बजे से 2:30 बजे तक होगी। कक्षा 2 एवं कक्षा 3 में लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षा 25-25 अंकों की होगी। कक्षा 4 व कक्षा 5 में लिखित परीक्षा 35 तथा मौखिक परीक्षा 15 अंक की होगी। कापियों का मूल्यांकन 22 मार्च से 27 मार्च के बीच होगा। जबकि कक्षा आठ की कापियां ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दूसरे विद्यालय के शिक्षक जांचेंगे।
30 मार्च को रिजल्ट घोषित किया जाएगा और प्रबंध समिति की बैठक में कापियां अभिभावकों को दिखाई जाएगी। किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। बीएसए ने बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय पर 10 मार्च तक प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कक्षा 2 से 5 तक 203916 विद्यार्थी तथा कक्षा 6 से 8 तक 68698 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
📌 गोरखपुर : परिषदीय स्कूलों में परीक्षाएं 14 मार्च से, परीक्षा दो पॉलियों में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और 12:30 बजे से 2:30 बजे तक होगी
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/03/14-930-1130-1230-230.html