लखनऊ : शिक्षक 14 मार्च को घेरेंगे शिक्षा निदेशालय, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में पदाधिकारियों ने लिया निर्णय
डेली न्यूज़ नेटवर्कलखनऊ। तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण किए जाने, सीटी से एलटी में विनियमितीकरण की विसंगतियों को दूर करने सहित कई मांगों को लेकर शिक्षक 14 मार्च को पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का घेराव करेंगे। इस संबंध में बुधवार को ओसीआर में संघर्ष समिति की बैठक हुई। जिसमें चेतनारायण सिंह (एमएलसी), राजबहादुर सिंह चंदेल (एमएलसी), लवकुश कुमार मिश्र (पूर्व एमएलसी), रामबाबू शास्त्री (पूर्व एमएलसी), रामचन्द्र द्विवेदी, केपी सिंह, प्रेम मोहन मिश्र, रमेश सिंह (प्रदेशमंत्री), डॉ. महेन्द्र नाथ राय (प्रदेशमंत्री), अनिरूद्ध त्रिपाठी (प्रदेशमंत्री), महेश चन्द्र शर्मा उपस्थित थे।
संगठन के प्रदेशमंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ राय ने बताया कि अपनी मांगों के प्रति शिक्षा निदेशक एवं शासन की उपेक्षा तथा निदेशक द्वारा शिक्षक विरोधी आचरण प्रदर्शित करने के कारण 14 मार्च को शिक्षा निदेशक पार्क रोड लखनऊ का घेराव किया जाएगा। यह घेराव तब तक जारी रहेगा, जब तक कि निदेशक के शिक्षक विरोधी कार्य व्यवहार एवं आचरण पर शासन के अधिकारियों एवं मंत्री के द्वारा प्रतिनिधि मंडल से वार्ता करके निदेशक को कोई निर्देश नहीं दे दिया जाता। साथ ही विधान परिषद के निर्णय के अनुसार पिछले मूल्यांकन बहिष्कार के आंदोलन में जिन बिन्दुओं पर सहमति बनी थी लेकिन अभी तक एक भी समस्या का शासनादेश निर्गत नहीं हुआ। डॉ. राय ने कहा कि यदि 20 मार्च तक सरकार शिक्षकों की मांगों के संदर्भ में कोई निर्णय लेकर शासनादेश निर्गत नहीं करती है तो आगामी 30 मार्च से शुरू होने वाले मूल्यांकन कार्य का संगठन पूरी ताकत से बहिष्कार करेगा।