लखीमपुर खीरी : 14 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा, छात्र भय त्याग कर दें परीक्षा - यादव
निघासन-खीरी। परीक्षा का भय हर बच्चे के दिल बैठा होता है। एग्जाम फोबिया से निजात पाने पर ही अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते है। परीक्षा के भय को त्याग कर ही बच्चे परीक्षा दे तो अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। उक्त बातें उच्च प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजबहादुर यादव ने कक्षा आठ के छात्रों की विदाई समारोह के दौरान कही। विकास खण्ड निघासन के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारिकापुरवा में कक्षा आठ के छात्रों के लिए विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राज बहादुर यादव ने कहा कि विद्यालय एक परिवार है और परिवार का हर एक सदस्य अजीज होता है। जब परिवार से कोई बिछुड़ता तो बड़ा दु:ख होता है। परीक्षा का भूत बच्चे अपने दिमाग से निकाल दे। एग्जाम फोबिया को दूर भगाना होगा।
14 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा के संदर्भ में बच्चों के अभिभावकों के साथ एक बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में परीक्षा में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के बारे चर्चा की गई। कक्षा सात के बच्चों ने कक्षा आठ के बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
📌 लखीमपुर खीरी : 14 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा, छात्र भय त्याग कर दें परीक्षा - यादव
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/03/14_13.html