इलाहाबाद : परिषदीय व माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों को 14 मार्च को सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण व गौरैया बचाने की शपथ लेंगे विद्यार्थी
इलाहाबाद: परिषदीय व माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों को 14 मार्च को सामूहिक रूप से पर्यावरण व गौरैया के संरक्षण को लेकर शपथ दिलाई जाएगी। इस संबंध में बीएसए व डीआइओएस ने सभी प्रधानाचार्यो को निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, विलुप्त हो रही गौरैया को संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शपथ दिलाने की योजना बनाई गई है। राजकीय बालिका इंटर कालेज कटरा की प्रधानाचार्या संगीता सिंह ने बताया कि छात्रओं को शपथ दिलाई जाएगी। नगर क्षेत्र की खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति शुक्ला के मुताबिक गौरैया संरक्षण को लेकर नगर क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह विद्यार्थियों शपथ दिलाएं कि पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे। साथ ही विलुप्त हो रही गौरैया के संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। कहा कि शपथ के दौरान सबूत के तौर पर प्रधानाध्यापकों को विद्यार्थियों की फोटो ग्राफी करानी होगी। उनकी एक- एक फोटोग्राफ कार्यालय में जमा कराएंगे।