लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में मना बच्चों का जन्म दिन, विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे 15 बच्चों का जन्म दिन शनिवार को केक काट कर मनाया गया।
सरोजिनीनगर। मार्च माह के अंतिम शनिवार को जन्में परिषदीय विद्यालयों के छात्रों का जन्म दिन सरोजिनीनगर इलाके के परिषदीय विद्यालयों में काफी धूमधाम से मनाया गया। सरोजिनीनगर ब्लाक के पिपरसंड स्थित प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे 15 बच्चों का जन्म दिन शनिवार को केक काट कर मनाया गया। इस दौरान स्कूलों के सभी बच्चों को केक व मिठाई खिलाई गई। पिरससंड न्याय पंचायत एनपीआरसी विजय सिंह यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों के शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।
इसी तरह लोनहां, अंदपुर उमराव, बिजनौर, नटकुर, चन्द्रावल, रामदासपुर, हरौनी, खुर्रूमपुर, चकौली, बेहटा, बंथरा, बेंती सहित अन्य तमाम विद्यालयों में भी मार्च के आखिरी शनिवार को जन्मे बच्चों का जन्म दिन मनाया गया। इस मौके पर कई स्कूलों में विभिन्न प्रकार के खेल कराने के साथ ही जन्म दिन वाले बच्चों को अध्यापकों द्वारा टिफिन व पेंसिल बाक्स आदि गिफ्ट के रूप में दिए गए।दाराबनगर-बरकोता स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बच्चों का जन्म दिवस नही मनाया जा सका। यहां प्रधानाचार्या सुशीला अवस्थी केक लेकर स्कूल में बैठी रही, लेकिन जिन बच्चों का जन्मदिन मनाया जाना था, वह स्कूल ही नहीं पहुचे। प्रधानाचार्या सुशीला के मुताबिक स्कूल के 12 बच्चों का जन्म दिन मनाया जाना था। बच्चों के स्कूल न पहुंचने पर जब उन्हें घर से बुलाया गया तो उनके अभिभावकों से पता चला कि वह बच्चे होली की वजह से अपनी रिश्तेदारी गये हुए है।