मैनपुरी : डाटा न देने पर 17 विद्यालयों को नोटिस
मैनपुरी : कई बार कहने के बाद भी स्कूलों ने हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षाओं का डाटा यूपी बोर्ड को उपलब्ध नहीं कराया। ऐसे 17 कॉलेजों को बोर्ड ने नोटिस भेजा है।
बोर्ड ने पहली बार हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करने की व्यवस्था लागू की है। प्रयोगात्मक परीक्षा के बाद प्रधानाचार्यों को वेबसाइट पर 5 फरवरी तक अंक दर्ज करने को कहा गया था। बाद में बोर्ड ने यह तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी। लेकिन 15 फरवरी तक 25 कॉलेज ऑनलाइन अंक अपलोड नहीं कर पाए। लिहाजा बोर्ड ने इन 25 कॉलेजों को जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से नोटिस जारी करते हुए 12 मार्च तक प्रपत्र सीसी 16 पर सभी परीक्षार्थियों के अंक भरकर बोर्ड को भेजने के निर्देश दिए। मगर 25 कॉलेजों में से 17 कॉलेजों ने सीसी 16 भरकर नहीं भेजा और अंतिम तिथि बीत गई। इन 17 कॉलेजों का प्रपत्र सीसी 16, 28 मार्च तक बोर्ड को नहीं पहुंचा तो कॉलेज को काली सूची में डाल दिया जाएगा।
अधिकारी कहिन
हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षाओं के ऑनलाइन अंक दर्ज न करने वाले कॉलेजों को बोर्ड ने नोटिस जारी किया है। अंतिम तिथि के बाद कॉलेजों के साथ प्रधानाचार्यो को भी तीन साल के लिए डिबार कर दिया जाएगा।
आरपी यादव, डीआइओएस, मैनपुरी।