लखीमपुर खीरी : अक्टूबर 2014 से अनुपस्थित हैं दुधवा प्राइमरी स्कूल के टीचर, गैरहाजिर शिक्षक को सेवा समाप्ति का नोटिस, बीएसए ने एक सप्ताह के भीतर मांगा जवाब
डेली न्यूज़ नेटवर्कपलियाकलां-खीरी। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक कम हो गई है, ऐसे में उम्मीद थी कि अब शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा। लेकिन स्थिति बदलने का नाम ही नहीं ले रही। तमाम स्कूलों शिक्षकों की लापरवाही का दंश झेल रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नाम शामिल हो गया है। दुधवा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली उजागर हुई।
इस संबंध में बीएसए ने नोटिस जारी करते हुए जवाब देने अन्यथा की स्थिति में सेवा समाप्त करने की चेतावनी जारी कर दी है।खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 22 दिसंबर 2015 को उन्होंने प्राथमिक विद्यालय दुधवा एनइआर का निरीक्षण किया। इसमें कार्यरत सहायक अध्यापक दिलीप कुमार सिंह एक अक्टूबर 2014 से लगातार अनुपस्थित पाए गए। विगत कई वर्षों से यह सहायक अध्यापक विद्यालय से लगातार अनुपस्थित हैं। इस वजह से रामकिशोर जायसवाल प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिया कलां से वहां का संचालन कराया जा रहा है।
सहायक अध्यापक के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित होने की सूचना उनके द्वारा समय-समय पर प्रेषित की जाती रही है। इसके बाद पांच मार्च को किए गए निरीक्षण में भी वह अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण विद्यालय की मध्याह्न भोजन पंजिका पर भोजन चखने के कालम में कभी भी हस्ताक्षर नहीं हुए हैं और वह संपर्क में भी नही है। उनके कई बार प्रयास करने के बाद भी सहायक अध्यापक से संपर्क नहीं हो पाया। इस मामले से बीएसए को अवगत कराया गया था।
बीएसए ने संबंधित अध्यापक को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि स्पष्ट होता है कि संबंधित द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा बच्चों का शिक्षण कार्य बाधित कर उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। नोटिस जारी कर निर्देशित किया गया है कि इस सबंध में एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी जाएगी।