इलाहाबाद : तैयारी पूरी, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 2016 की भर्ती का खींचा खाका
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के अशासकीय कालेजों में प्रधानाचार्य और शिक्षकों की भर्ती की तैयारी हो गई है। पुराने अधियाचन में नए खाली पदों को समाहित करने के बाद संख्या भी फाइनल कर दी गई है। लगभग आठ हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसका विज्ञापन जारी करने में सिर्फ चयन बोर्ड के कोरम को पूरा करने का इंतजार है। माना जा रहा है कि होली के बाद यह भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक एवं प्रधानाचार्यो की नियुक्ति का जिम्मा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पास है, लेकिन चयन बोर्ड इधर कई वर्षो से अपनी जिम्मेदारी निभाने में खरा नहीं उतर सका है। जिन भर्तियों की प्रक्रिया शुरू भी हुई वह पूरी नहीं हो सकी। वर्ष 2011 की टीजीटी-पीजीटी परीक्षा अभी नहीं हो सकी है और 2013 का परीक्षा परिणाम जारी नहीं हो सका है। पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए पिछले वर्षो की रिक्तियां एवं नए अधियाचन के आधार पर यह संख्या निकाली गई है। नए अध्यक्ष की तैनाती होने के बाद अब सिर्फ सदस्यों की नियुक्ति का इंतजार हो रहा है, ताकि चयन बोर्ड का कोरम पूरा हो जाए और यह निर्णय आसानी से लिए जा सकें।
माना जा रहा है अगले हफ्ते चार सदस्य मिलने के बाद बैठक होगी और उसके साथ ही नई रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। होली के बाद अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिया जाना लगभग तय है। चुनावी वर्ष में शासन की भी मंशा है कि चयन बोर्ड तेजी से नियुक्तियों करके सरकार की छवि को निखार दे।