रायबरेली : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (टीईटी) 2016 की प्रवेश परीक्षा पारिश्रमिक का भुगतान किए जाने की मांग
डेली न्यूज़ नेटवर्करायबरेली। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (टीईटी) 2016 की प्रवेश परीक्षा जनपद में दो फरवरी को विभिन्न विद्यालयों में संपन्न करायी गयी थी। जिले के कुछ विद्यालयों महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज, आचार्य द्विवेदी इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज रायबरेली आदि में जितने कक्ष निरीक्षकों/कर्मचारियों ने परीक्षा में ड्यूटी की उनकी संख्या के सापेक्ष अत्यंत कम धनराशि परीक्षा पारिश्रमिक के रूप में विद्यालयों को उपलब्ध करवाई गयी जिसके कारण परीक्षा संपन्न होने के दो मास बीतने के बाद भी इन विद्यालयों में परीक्षा पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हो सका है।
इस संबंध में कई बार जिला विद्यालय निरीक्षक, जिलाधिकारी के यहां आवेदन व गुहार लगाने के बाद भी शेष धनराशि विद्यालयों को उपलब्ध नहीं हो पायी है। शिक्षकों व कर्मचारियों को परीक्षा पारिश्रमिक अभी तक प्राप्त न होने के कारण उनमें काफी रोष है। टीईटी का परिणाम भी आने वाला है।
अत: अवशेष परीक्षा पारिश्रमिक का भुगतान अब अविलंब होना आवश्यक है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ल, आशुतोष मिश्र, जिलामंत्री सोमेश सिंह आदि शिक्षक नेताओं ने जिला प्रशासन को चेताया कि यदि इसका भुगतान शीघ्र न किया गया तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा।