कानपुर: मिड डे मील खाने से 21 बच्चे बीमार, स्कूल के 2 टीचर सस्पेंड
कानपुर: शहर के ग्रामीण इलाके घाटमपुर के कुंवरपुर स्थित प्राइमरी और जूनियर सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन खाने के बाद 21 बच्चे बीमार हो गए जिसके चलते उन्हें गांव की सीएचसी में भर्ती कराया गया। अब बच्चों की हालत ठीक है और ज्यादातर बच्चों को से छुटटी दे दी गई है।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि कुंवरपुर के प्राथमिक और जूनियर स्कूल में कल दोपहर बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया और फिर घर चले गए। देर शाम बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई तो करीब 21 बच्चों को पतारा सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने सूचना मिलने पर रात को ही दो एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम गांव में भेजी।
पतारा सीएचसी के वरिष्ठ डॉक्टर जय प्रकाश ने बताया कि अब सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है और ज्यादातर बच्चों को अस्पताल से आज छुटटी दे दी गयी है। केवल आधा दर्जन बच्चों को अभी भी निगरानी में रखा गया है।
जिलाधिकारी (डीएम) कौशल राज शर्मा ने मिड डे मील खाने से हुए बीमार बच्चों के मामले में सख्त कदम उठाए है। स्कूल के दो हेड टीचर को निलम्बित कर दिया गया है। वहीं एसडीएम के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर दी है। खाना बनाने के लिए रखे गए दो रसोईये को भी निकाल दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।