रायबरेली : 29वीं राज्य स्तरीय बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालिकाओं ने स्वर्ण व बालकों ने रजत पदक पर जमाया कब्जा
रायबरेली। 29वीं राज्य स्तरीय बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में रायबरेली की टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अच्छा प्रदर्शन कर बालिकाओं ने स्वर्ण व बालकों ने रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया। दोनों टीमें एक ही विद्यालय जो ग्रामीण क्षेत्र में पूमावि पूरे मौहारी विकास क्षेत्र हरचन्दपुर की हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन का सारा श्रेय खेल अनुदेशक सत्य प्रकाश तिवारी व सहायक अध्यापक ईश्वरदीन को है जिन्होंने गांव की प्रतिभाओं को निखारने में रात दिन एक किया है।
बालिका टीम ने मुरादाबाद, फैजाबाद व आगरा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और आजमगढ़ को पटकनी देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। जबकि बालक टीम ने मुरादाबाद, इलाहाबाद व फैजाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां गोरखपुर से कड़ा मुकाबला करते हुए अंतिम सीटी बजने तक एक अंक कम होने पर रजत पदक प्राप्त किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी व जिला खो-खो संघ के सचिव लक्ष्मीकान्त शुक्ल ने टीम कोच, मैनेजर व खिलाड़ियों को जनपद स्तर पर सम्मानित करने की घोषणा की। विभिन्न शैक्षिक संगठनों ने खुशी जताई।
📌 रायबरेली : 29वीं राज्य स्तरीय बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालिकाओं ने स्वर्ण व बालकों ने रजत पदक पर जमाया कब्जा
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/03/29.html