लखनऊ : 30 मार्च से जांची जाएंगी यूपी बोर्ड की कॉपियां, डेढ़ लाख परीक्षकों की लगाई गई ड्यूटी, 27 और 28 को होगी बैठक
डेली न्यूज़ नेटवर्कलखनऊ। वर्ष 2016 की यूपी बोर्ड परीक्षाओं की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉपियों का मूल्यांकन इस बार 30 मार्च से शुरू होगा। प्रदेश भर में इसके लिए 255 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जबकि राजधानी में छह केंद्रों का प्रस्ताव भेजा गया है।यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। जबकि इंटरमीडिएट परीक्षाएं 21 मार्च तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव ने बताया कि इस बार कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 30 मार्च से शुरू होकर 15 दिन तक चलेगा। इसके लिए करीब डेढ़ लाख शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। मूल्यांकन कार्य में लगाए गए सभी शिक्षकों के नियुक्ति पत्र क्षेत्रीय कार्यालय को भेजे जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। वहां से अगले सप्ताह से जिला विद्यालय निरीक्षकों एवं संबंधित मूल्यांकन केंद्रों पर भेजे जाएंगे। उधर, लखनऊ में मूल्यांकन कार्य के लिए सात कॉलेजों के नाम का प्रस्ताव भेजा गया था। इनमें राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज चारबाग और अमीनाबाद इंटर कॉलेज के अलावा जनता इंटर कॉलेज आलमबाग और बद्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज चित्रगुप्त नगर आलमबाग का नाम भी शामिल किया गया था। लेकिन जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधन ने मूल्यांकन कार्य कराने में असमर्थता जता दी। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने इस मूल्यांकन केंद्र को निरस्त करने का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेज दिया है।
राजधानी में छह केंद्रों पर होगा मूल्यांकन
यूपी बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारियों को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 27 और 28 मार्च को इलाहाबाद स्थित परिषद कार्यालय में बैठक बुलाई है। परिषद की सचिव शैल यादव के मुताबिक क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ एवं इलाहाबाद परिक्षेत्र की बैठक 27 मार्च को सुबह 11 बजे बुलाई गई है। जबकि क्षेत्रीय कार्यालय बरेली व वाराणसी परिक्षेत्र की बैठक 28 मार्च को सुबह 11 बजे होगी। बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को उपस्थित होना होगा।