लखीमपुर-खीरी : छुट्टी मना रहे शिक्षक, गड़बड़ाया परीक्षाफल बनाने का कार्य, 30 मार्च को वितरित किया जाना है स्कूलों में रिजल्ट
पलियाकलां-खीरी। एक अप्रैल से शुरू होने जा रहे नवीन शिक्षा सत्र पर शिक्षकों की लापरवाही भारी पड़ती नजर आ रही है। होली अवकाश पर गए अधिकांश शिक्षक अब तक नहीं लौटे हैं जिस वजह से परीक्षाफल तैयार करने का काम गड़बड़ाता नजर आ रहा है। पलिया बीआरसी की ही बात करें तो यहां 50 शिक्षकों को कांपी जांचने के कार्य के लिए लगाया गया था, लेकिन शनिवार को चंद शिक्षक ही कार्य करते नजर आए। इस मामले में अधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाने के भी संकेत दिए हैं।
गौरतलब हो कि परिषदीय विद्यालयों में 21 मार्च को वार्षिक परीक्षा का समापन हुआ था। जिसके बाद कांपी जांचने की प्रक्रिया शुरू की गई। होली के अवकाश से पहले मात्र एक दिन ही कांपी जांची जा सकी थी। कक्षा आठ की कापियां बीआरसी पर जांची जा रही हैं, जिसके लिए 50 शिक्षकों को नियुक्त किया गया था। दो दिन के होली अवकाश और गुड फ्राइडे की छुट्टी के बाद शनिवार को सभी शिक्षकांे को वापस लौटना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बीआरसी पर आधा दर्जन शिक्षक ही कांपी की जांच करते नजर आए। वहीं एनपीआरसी पर भी यही स्थिति बनी रही। रविवार की वजह से शिक्षकों ने छुट्टी को आगे बढ़ाना ही बेहतर समझा और परीक्षाफल तैयार करने के काम को भूल बैठे।
ऐसा तब है जब अधिकारियों ने कांपियों के मूल्यांकन, रिजल्ट बनाने और उसे वितरित करने में शिक्षकों को विशेष रूचि लेने के निर्देश दे रखे हैं। इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी भरत कुमार वर्मा ने बताया कि अध्यापकों को हिदायत दी गई थी कि कार्य को गंभीरता से लें, अनुपस्थित शिक्षकों को नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।