पीलीभीत : स्कूल में पंजीकरण से कोई बच्चा न छूटे, निर्देश जारी, 30 मार्च से शुरू होगा स्कूल चलो अभियान, स्कूल न आने वाले बच्चों को लाने का हो प्रयास
पीलीभीत । कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में स्कूल चलो अभियान की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के प्रत्येक स्कूल में 30 मार्च को प्रवेश उत्सव मनाकर बच्चों का अधिकाधिक पंजीकरण कराने पर जोर दिया गया। मेधावी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूल न आने वाले बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।
जिलाधिकारी मासूम अली सरवर की अध्यक्षता में स्कूल चलो अभियान की बैठक संपन्न हुई। 30 मार्च से 30 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा, जिसमें शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित बच्चों के पंजीकरण कराने पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत प्रत्येक बच्चे का स्कूल में पंजीकरण किया जाए। पंजीकरण करने से कोई बच्चा न छूटने पाए। 30 मार्च को स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें बच्चों को रिजल्ट कार्ड वितरित किए जाएंगे। अभिभावकों को बच्चे के प्रवेश कराने के लिए प्रेरित किया जाए। इस काम को वरीयता से किया जाए। स्कूल स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में कम उपस्थिति वाले बच्चों को लाने का प्रयास किया जाए। बच्चों के अभिभावकों को समझाया जाए। 30 मार्च को प्रत्येक अफसर एक-एक स्कूल का निरीक्षण करेंगे। इसी तरह विकास खंड स्तर पर अधिकारी अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएंगे।
शासन की मंशा है कि स्कूलों में अधिकाधिक बच्चों का पंजीकरण हो, जिससे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकेगा। इस मौके पर बीएसए अंबरीष कुमार यादव, खंड शिक्षा अधिकारी उमेश गौतम, सर्व शिक्षा अभियान के सहायक लेखाधिकारी आलोक सक्सेना, जिला समन्वयक राकेश पटेल, मनीष श्रीवास्तव, पंकज कुमार समेत कई अफसर मौजूद रहे।गांधी सभागार में स्कूल चलो अभियान सम्बन्धी बैठक में मौजूद लोग व डीएम मासूम अली सरवर ।