आजमगढ़ : अब समाजवादी अभिनव विद्यालय, 3.20 करोड़ की लागत से बन रहे माडल स्कूल का नाम परिवर्तित कर दिया गया
आजमगढ़ : कप्तानगंज के तेरही में 3.20 करोड़ की लागत से बन रहे माडल स्कूल का नाम परिवर्तित कर दिया गया है। सीबीएसई पैटर्न पर चलने वाले इस स्कूल का नाम अब समाजवादी अभिनव विद्यालय रखा गया है। इसमें अप्रैल माह से शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए सात शिक्षकों की नियुक्ति संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कर दी है। यहां छह से इंटर तक के छात्रों की पढ़ाई की जाएगी। अभी मात्र हाईस्कूल तक ही प्रवेश लिया जाएगा। खुशखबरी यह कि इसमें मंडल के तीनों जनपदों के छात्र प्रवेश ले सकेंगे। सीबीएसई पैटर्न की तर्ज पर छात्रों को शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से सरकार ने वर्ष 2012-13 में जनपद में मॉडल स्कूल स्वीकृत किया था। इसका अनुमानित लागत 3.20 करोड़ रुपये स्वीकृत भी हो गया। कप्तानगंज के तेरही में इसका निर्माण चल रहा है। यह निर्माण पूर्ण होने की ओर है। विद्यालय बनकर तैयार हो गया है बस छात्रावास का निर्माण तेजी से चल रहा है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने यहां की पढ़ाई शुरू करने के लिए शिक्षकों की तैनाती भी कर दी है।
-------
यहां तैनात होने वाले शिक्षक
तहबरपुर के रै¨सगपुर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक कैलाश ¨सह यहीं के जीवन विज्ञान के सहायक अध्यापक राजकुमार यादव, राजकीय इंटर कालेज जोकहरा के ¨हदी के सहायक अध्यापक दयाराम यादव, अंग्रेजी के छोटेलाल, राजकीय बालिका इंटर कालेज हरैया के संस्कृत अध्यापक पुनीता ¨सह, राजकीय उ.मा. विद्यालय रूद्रपुर बलिया के गणित व विज्ञान के अध्यापक ¨डपल राय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के कनिष्ठ सहायक राजीव कुमार राय।
-------
पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश
माडल स्कूल में कुल 250 सीटें हैं। इसमें कक्षा छह से आठ तक प्रवेश कराने के लिए पहले आओ-पहले पाओ की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कक्षा नौ में प्रवेश कराने के लिए परीक्षा ली जाएगी। कक्षा नौ में 70 सीटें तथा कक्षा छह, सात व आठ में कुल साठ-साठ सीटें हैं।
--------
छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अप्रैल माह से पूरी रह से क्लास चलना शुरू हो जाएगा। पढ़ाई इंटर तक होनी है लेकिन अभी हाईस्कूल तक संचालित किया जा रहा है। छात्रों के रहने के लिए हास्टल की व्यवस्था भी की जा रही है। जल्द ही इसका निर्माण भी पूर्ण हो जाएगा।
-रामचेत : संयुक्त शिक्षा निदेशक।