लखनऊ : स्कूलों का मूल्यांकन नहीं करने वाले 38 डीआईओएस को नोटिस, डीआईओएस से मांगा गया स्पष्टीकरण
लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के तिमाही मूल्यांकन में रुचि न लेने वाले 38 जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को नोटिस जारी कर सप्ताह भर में जवाब मांगा गया है। इनमें 15 जिले तो ऐसे हैं, जिनमें एक भी विद्यालय का मूल्यांकन नहीं किया गया। अलबत्ता जिन 1,175 स्कूलों का मूल्यांकन किया गया, उनमें से अधिकतर को ‘बी’ या ‘सी’ ग्रेड ही मिला है। महज 54 स्कूल ही ‘ए’ ग्रेड पा सके।
राज्य सरकार ने राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और राजकीय हायर सेकेंड्री स्कूलों का हर तिमाही में मूल्यांकन कराने का फैसला किया है। यह मूल्यांकन वर्क प्लान व वर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट, पाठ्यक्रम से इतर गतिविधियां, फर्नीचर, पीने का पानी, टॉयलेट, खेल का मैदान, पिछले साल का रिजल्ट, पुस्तकालय की स्थिति व इसका उपयोग और शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों की तैनाती आदि बिंदुओं के आधार पर किया जाता है। तीसरी तिमाही यानी अक्तूबर से दिसंबर की मूल्यांकन रिपोर्ट डीआईओएस को 15 फरवरी तक ऑनलाइन फीड करनी थी, लेकिन निर्धारित तिथि तक 1621 स्कूलों में से 1175 का ही मूल्यांकन किया गया।
वहीं जिन 446 स्कूलों का मूल्यांकन नहीं हुआ, वे 38 विभिन्न जिलों में हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को इन सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। इनमें से उन 15 जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि मिलना तय है, जहां एक भी स्कूल का मूल्यांकन नहीं किया गया। बता दें, दूसरी तिमाही में स्कूलों का मूल्यांकन न करने वाले सात डीआईओएस हगया।
लखनऊ डीआईओएस से मांगा गया स्पष्टीकरण
लखनऊ, बहराइच, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, रायबरेली, श्रावस्ती, अलीगढ़, इलाहाबाद, औरेया, आजमगढ़, बांदा, बरेली, भदोही, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, चित्रकूट, देवरिया, गाजियाबाद, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, कानपुर देहात, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर, ललितपुर, मथुरा, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, सहारनपुर, संभल, संत कबीरनगर, शामली, सिद्धार्थनगर और सोनभद्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इन 15 जिलों में एक भी स्कूल का नहीं हुआ मूल्यांकन
बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, आजमगढ़, बिजनौर, देवरिया, जालौन, कानपुर देहात, कौशांबी, कुशीनगर, मथुरा, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सिद्धार्थनगर।
कितने अंकों पर मिला कौन ग्रेड
ए (81-100), बी (61-80), सी (41-60), डी (21-40), ई(0-20)
तीसरी तिमाही की ग्रेडिंग की स्थिति
कुल राजकीय स्कूल : 1,621
मूल्यांकन में शामिल : 1,175
ए ग्रेड पाने वाले स्कूल : 54
बी ग्रेड पाने वाले स्कूल : 375
सी ग्रेड पाने वाले स्कूल : 563
डी ग्रेड पाने वाले स्कूल : 181
ई ग्रेड पाने वाले स्कूल : 2
•15 डीआईओएस को प्रतिकूल प्रविष्टि मिलना तय
•तीसरी तिमाही में भी अधिकतर राजकीय स्कूल साबित हुए फिसड्डी
📌 लखनऊ : स्कूलों का मूल्यांकन नहीं करने वाले 38 डीआईओएस को नोटिस, डीआईओएस से मांगा गया स्पष्टीकरण
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/03/38.html